राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 | RSMSSB – 5378 पटवारी वैकेंसी (Re-Open) हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021

राजस्थान पटवारी भर्ती

Rajasthan Patwari Bharti 2021 – राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) उर्फ़ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 4421 + 957 पटवारी के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस RSMSSB पटवारी भर्ती 2021 के तहत कुल 5378 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उन उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है जो लम्बे समय से राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2021 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस राजस्थान पटवारी रिक्रूटमेंट 2021 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.rsmssb.rajasthan.gov.in) के माध्यम से 15 जुलाई 2021 से 29 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस राजस्थान पटवारी जॉब्स 2021 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि के लिए निचे दिए गए विवरण को पूरा पढें।

Rajasthan Patwari Vacancy 2021 Latest News in Hindi :

नवीनतम अपडेट 08 जुलाई 2021 को : राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्व विभाग के तहत पटवारी के 4421 पदों को बढ़ाकर 5378 दिया है। इस राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 में कुल 957 पदों की बढ़ोत्तरी की गयी है। इसके लिए बोर्ड द्वारा पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए PDF के माध्यम से पूरी आधिकारिक अधिसूचना हिंदी में पढ़ें।

राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 की जानकारी एक नजर में :

  • विभाग का नाम : राजस्व विभाग, राजस्थान सरकार।
  • परीक्षा आयोजक का नाम : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB).
  • विज्ञापन संख्या : 03/2019.
  • पदों की संख्या : 5378 पद।
  • नौकरी का प्रकार : राजस्थान सरकारी नौकरी
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आवेदन की तिथि : 15 जुलाई 2021 से 29 जुलाई 2021 तक।
  • ऑफिसियल वेबसाइट : www.landrevenue.rajasthan.gov.in

Rajastna Patwari Vacancy 2021 का विवरण :

पद का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान
पटवारी (Patwari) 3815 + 800 (Non-TSP) पद पे मेट्रिक्स लेवल L-05 न्यूनतम वेतन ₹ 20800/-
606 + 157 (TSP Area) पद
कुल रिक्तियाँ 5378 पद

जिलेवार अस्थाई राजस्थान पटवारी रिक्तियों का विवरण :

क्रम संख्या जिले का नाम
रिक्तियों की संख्या
1. अजमेर 192
2. अलवर 107
3. बांसवाड़ा 118
4. बारां 86
5. बाड़मेर 172
6. भरतपुर 185
7. भीलवाड़ा 247
8. बीकानेर 106
9. बूंदी 103
10. चित्तौड़गढ़ 143
11. चूरू 84
12. दौसा 31
13. धौलपुर 86
14. डूंगरपुर 86
15. हनुमानगढ़ 45
16. जयपुर 71
17. जैसलमेर 64
18. जालौर 106
19. झालावाड़ 170
20. झुंझुनू 46
21. जोधपुर 124
22. करौली 180
23. कोटा 74
24. नागौर 141
25. पाली 189
26. प्रतापगढ़ 109
27. राजसमंद 143
28. सवाईमाधोपुर 199
29. श्रीगंगानगर 141
30. सीकर 105
31. सिरोही 98
32. टोंक 92
33. उदयपुर 209
34. उप-निवेशन विभाग 116
35. भू-प्रबन्‍ध विभाग 470
पदों की कुल संख्या 5378 पद

राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : पटवारी पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

आयु सीमा : इस राजस्थान पटवारी जॉब्स 2021 के लिए  उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। कृपया, अधिकतम आयु में छूट के लिए आगामी आधिकारिक विज्ञापन का इंतजार करें।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस RSMSSB पटवारी भर्ती 2021 में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा यानी प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा आधार पर किये जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होगा। श्रेणीवार आवेदन शुल्क इस प्रकार है।

श्रेणी का नाम देय शुल्क
सामान्य श्रेणी उम्मीदवारों के लिए ₹ 450/-
OBC / SBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 350/-
SC / ST/ PH उम्मीदवारों के लिए ₹ 250/-

राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इस RSMSSB पटवारी भर्ती 2021 में इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (http://rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा। या फिर निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के मधयम से आखिरी तरीक से पहले अप्लाई कर सकेंगे। आवेदक 15 जुलाई 2021 से 29 जुलाई 2021 को मध्य रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

RSMSSB Patwari Vacancy 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 15 जुलाई 2021.
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 जुलाई 2021.
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 29 जुलाई 2021.
  • RSMSSB पटवारी परीक्षा की तिथि : 23 & 24 अक्टूबर 2021.

Rajasthan Patwari Bharti 2021 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
रिक्ति वृद्धि एवं भर्ती री- ओपन सूचना लिंक डाउनलोड करें
आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों  को सूचित किया जाता है कि इस भर्ती (राजस्थान पटवारी भर्ती 2021) में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि ) का भलीभांति जाँच कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अंतिम दिनांक का इंतजार किये बिना निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें।

विनम्र निवेदन : सभी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं से विनम्र  निवेदन है कि इस नौकरी (राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2021) की जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के माध्यम से  भेजें ताकि उन सभी को भी एक अच्छा रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिले। आगामी सकारी नाकरियों की जानकारीं हिंदी में प्राप्त करने के लिए हमेशा हमारी वेबसाइट विजिट करें। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*